Fatehpur Overbridge Repair: एक करोड़ पांच लाख से चमकेगा 50 नंबर गेट ओवरब्रिज, राहगीरों की राह होगी आसान

Fatehpur 50 Number Gate Overbridge Demo Image (Source; openai)

बतकही/फतेहपुर; उत्तर प्रदेश (UP News) के फतेहपुर (Fatehpur News) में एक करोड़ पांच लाख रुपये से 50 नंबर गेट ओवरब्रिज (Fatehpur Overbridge Repair) की मरम्मत कराई जाएगी। इस पुल पर काफी गड्ढे हो गए हैं। साथ ही एक्सटेंशन ज्वाइंट में काफी गैप हो गया है। इससे पुल में कंपन बढ़ गया है। यह पुल राधा नगर क्षेत्र को शादीपुर और शहर के दूसरे क्षेत्र को जोड़ता है। इससे राहगीरों को बड़ी राहत मिलेगी।

शहर क्षेत्र स्थित 50 नंबर ओवरब्रिज से बड़ी संख्या में छोटे और बड़े वाहनों के साथ साइकिल यात्री आते-जाते हैं। ओवरब्रिज के एक्सटेंशन ज्वाइंट की प्लेट ढीली एवं जर्जर हो चुके हैं। इससे सतह पर असमानता के चलते कई बाइक सवार गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। वहीं कई भारी एवं बड़े वाहन फंस जाते हैं।

यह भी पढ़ेंः- Rule Change 2025: LPG… ट्रेन टिकट से लेकर ATM से पैसे निकालने तक; 1 मई से होंगे ये बदलाव, जेब पर पड़ेगा असर

50 नंबर ओवरब्रिज की मरम्मत का काम रीटेंडर किया गया
Repair work of 50 number gate overbridge retendered

एक्सटेंशन ज्वाइंट रात में घातक साबित होते हैं। डीएम रविंद्र सिंह ने इस पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निरीक्षण करके प्रस्ताव बनाने के लिए कहा था। उस बार प्रस्ताव पर कुछ खामियां थीं। इस कारण टेंडर निरस्त कर दिया गया था। अब इसे रीटेंडर किया गया है।

यह भी पढ़ेंः- Fatehpur Nagar Palika Meeting: बजट में भेदभाव पर आपस में भिड़े सभासद, रात 1 बजे तक चली बहस; पढ़ें क्या रहा नतीजा?

मई महीने में शुरू हो जाएगा 50 नंबर ओवरब्रिज की मरम्मत का काम
Repair work of 50 number gate overbridge will start in May

50 नंबर ओवरब्रिज (Fatehpur Overbridge Repair News) की सभी खामियां दूर करके ठीक करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने एक करोड़ पांच लाख रुपये का रीटेंडर किया है। जेई मोहित श्रीवास्तव ने अमर उजाला को बताया कि रीटेंडर किया जा चुका है। मई महीने में ओवरब्रिज की मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा।