Uttar Pradesh Monsoon Update: बुंदेलखंड, विंध्य और तराई में रुक-रुककर बारिश जारी, एक हफ्ते तक बनी रहेगी सक्रियता

Uttar Pradesh Monsoon Update (Source; openai)

उत्तर प्रदेश के दक्षिणी और मध्य हिस्सों में मानसून (Uttar Pradesh Monsoon Update) ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। राज्य के विंध्य क्षेत्र और बुंदेलखंड में बुधवार और बृहस्पतिवार को हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इससे किसानों और आम जनता को राहत मिली है।

उत्तर प्रदेश मानसून अपडेट 2025
Uttar Pradesh monsoon update 2025

मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि मानसून की ट्रफ लाइन (Monsoon Trough Line) दक्षिण की ओर खिसक रही है। इससे दक्षिणी यूपी और मध्य प्रदेश से सटे जिलों में बारिश की अनुकूल स्थितियां बनीं। वहीं, अब एक बार फिर मानसून की यह रेखा उत्तर दिशा की ओर लौट रही है। इससे शुक्रवार को मध्य यूपी और तराई क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

यूपी मानसून पूर्वानुमान 2025
UP weather forecast July 2025

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि बृहस्पतिवार को ट्रफ लाइन उत्तर की ओर खिसकती देखी गई है। इसके चलते बहराइच से सहारनपुर तक के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है, जो अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है।

यह भी पढ़ेंः- PM Kisan Samman Nidhi 20th Kist: किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जुलाई में होगी जारी? जानें तारीख और लेटेस्ट अपडेट

तराई में हल्की बारिश
Rain in Terai region Uttar Pradesh

उन्होंने आगे बताया कि आगामी एक सप्ताह तक मानसूनी ट्रफ लाइन उत्तर और दक्षिण के बीच दोलन करती रहेगी। इस परिवर्तनशील स्थिति के कारण प्रदेश के दक्षिण, मध्य और तराई क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होती रहेगी।

यह भी पढ़ेंः- UP Rojgar Mission: योगी सरकार की बड़ी सौगात, अब हर साल एक लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार; जानें नई योजना की पूरी डिटेल

यूपी मौसम समाचार
UP Weather News

इस बीच किसानों को सलाह दी गई है कि वे मौसम के अनुसार अपनी खेती संबंधी गतिविधियों की योजना बनाएं, क्योंकि बारिश का यह सिलसिला फसल बुआई के लिए अनुकूल साबित हो सकता है।