बतकही/लखनऊ; उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने शनिवार को आगामी यूपी पंचायत चुनाव 2026 (UP Panchayat Chunav 2026) को लेकर भी अहम बयान दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में आरक्षण व्यवस्था पूर्व निर्धारित नियमों के अनुसार ही लागू की जाएगी।
उन्होंने बताया कि कुछ गांवों में परिसीमन में बदलाव किया गया है। इसे जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा। पंचायत का नया परिसीमन (UP Panchayat Chunav 2026) भी नियमानुसार किया जाएगा। ताकि, सभी वर्गों को न्याय मिले। आरक्षण नीति में पारदर्शिता बनी रहे।
ग्राम चौपाल योजना
Village Chaupal scheme UP
दरअसल, मंत्री ओपी राजभर ने पंचायत योजनाओं की समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने गांवों में नियमित ‘ग्राम चौपाल’ आयोजित करने की घोषणा की। उनका कहना है कि इन चौपालों के जरिए हर ग्रामवासी की समस्या का त्वरित समाधान किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः- UP Panchayat Election 2026: पंचायत चुनाव से पहले ओपी राजभर ने खेला सियासी दांव, OBC आरक्षण पर योगी के सामने रख दी ये मांग
सफाईकर्मी हाजिरी आधार
Aadhaar-based attendance for cleaners
राजभर ने कहा कि सफाईकर्मियों की उपस्थिति गांवों में अनिवार्य की जाएगी और इसके लिए आधार आधारित उपस्थिति व्यवस्था जल्द लागू की जा रही है। उन्होंने साफ किया कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तीन महीने की कार्यप्रणाली की समीक्षा के दौरान जिन पंचायतों में लापरवाही मिली, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अखिलेश यादव PDA Politics
Akhilesh Yadav PDA Politics
सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव का PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) केवल दिखावा है। सपा प्रमुख की कथनी और करनी दोनों में अंतर है। अगर PDA असली है, तो वे घोषणा करें कि सरकार बनने पर किसी मुस्लिम को मुख्यमंत्री बनाएंगे।
यह भी पढ़ेंः- PM Kisan Samman Nidhi 20th Kist: किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जुलाई में होगी जारी? जानें तारीख और लेटेस्ट अपडेट
योगी सरकार 2027
Yogi government return in 2027
उन्होंने आगे कहा कि आजमगढ़ में ब्राह्मणों से करवाई गई पूजा और इटावा में ब्राह्मण-यादव विवाद समाजवादी पार्टी की नीति और नीयत को उजागर करता है। उन्होंने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार की वापसी तय है।
पंचायती राज निदेशालय में विभागीय समीक्षा बैठकः-
https://x.com/oprajbhar/status/1941450534256328747