उत्तर प्रदेश सरकार ने बागवानी किसानों को एक बड़ी राहत देते हुए एकीकृत बागवानी विकास मिशन (MIDH) के तहत फेंसिंग पर 50% तक अनुदान (Horticulture Fencing Subsidy) देने की घोषणा की है। इस योजना का उद्देश्य बागवानी फसलों की सुरक्षा बढ़ाना और किसानों की आय में इज़ाफा करना है।
राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि फल, सब्जी, फूल, मसाले, सगंध और औषधीय पौधों की खेती करने वाले किसानों को अब फेंसिंग के लिए प्रति मीटर 150 रुपये का अनुदान मिलेगा। योजना के तहत फेंसिंग की अनुमन्य लागत 300 रुपये प्रति मीटर निर्धारित की गई है, जिसमें आधी राशि सरकार देगी।
एक हजार मीटर तक फेंसिंग पर मिलेगा लाभ
हर किसान को अधिकतम 1000 मीटर तक की फेंसिंग पर अनुदान मिलेगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य सरकार ने 2.5 लाख मीटर फेंसिंग करवाने का लक्ष्य तय किया है। इससे बागवानी फसलों को पशुओं और अतिक्रमण से बचाया जा सकेगा।
यह भी पढ़ेंः- Ayushman Bharat Yojana: जानें आयुष्मान कार्ड बनवाने की पात्रता, जरूरी दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया
फेंसिंग में होगा मजबूत लोहे के पोलों और तारों का उपयोग
बाड़बंदी के लिए मजबूत लोहे के पोल लगाए जाएंगे, जिनके बीच 10 फुट की दूरी होगी। चार क्षैतिज तारों से की जाने वाली यह फेंसिंग दीर्घकालिक और सुरक्षित होगी।
यह भी पढ़ेंः- Aadhaar Card Name Correction: आधार कार्ड में गलत नाम कितनी बार ठीक करा सकते हैं और कैसे? जानें पूरी प्रक्रिया
ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, ऐसे करें आवेदन
इस योजना का लाभ ‘प्रथम आवक, प्रथम पावक’ के आधार पर मिलेगा। इच्छुक किसान dbt.uphorticulture.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।