प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत सरकार हर साल किसानों को छह हजार की आर्थिक सहायता देती है। इसे तीन किस्तों में लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर किया जाता है। अब किसानों को 20वीं किस्त (PM Kisan 20th kist) का इंतजार है। लेकिन, क्या सभी किसानों को इस बार किस्त का लाभ मिलेगा? आइए जानते हैं, कौन पात्र है? किस्त का स्टेटस कैसे चेक करें? अगली किस्त कब आ सकती है?
PM Kisan योजना के तहत क्या है लाभ?
What benefits under PM Kisan Yojana?
- पात्र किसानों को साल में तीन बार दो हजार की किस्त मिलती है।
- कुल छह हजार की सहायता सीधे बैंक अकाउंट में DBT के जरिए।
- योजना का संचालन केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है।
20वीं किस्त कौन पाएगा? पात्रता क्या है?
pm kisan 20th installment receive or not eligibility
कुछ किसान तकनीकी त्रुटियों, अपूर्ण दस्तावेज़ों या पात्रता पूरी न करने की वजह से 20वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि किसान अपना स्टेटस समय रहते चेक करें।
PM Kisan किस्त स्टेटस ऐसे चेक करें:
स्टेप 1:
- PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
- या फिर “Kisan App” पर लॉगिन करें
स्टेप 2:
- होमपेज पर “Know Your Status” विकल्प पर क्लिक करें
- रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें
- नंबर याद नहीं है तो “Know your registration no.” पर क्लिक कर पता लगाएं
यह भी पढ़ेंः- UP Panchayat Chunav 2026: पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण पर मंत्री ओपी राजभर का बड़ा बयान, परिसीमन पर कही ये बात
स्टेप 3:
- कैप्चा कोड भरें और “Get OTP” पर क्लिक करें
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को दर्ज करें
- अब “Get Details” पर क्लिक करें
- आपका स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा
यह भी पढ़ेंः- PM Kisan Samman Nidhi 20th Kist: किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जुलाई में होगी जारी? जानें तारीख और लेटेस्ट अपडेट
PM Kisan 20वीं किस्त कब आ सकती है?
When can PM Kisan 20th installment come?
किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जुलाई महीने में जारी होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, 9 जुलाई के बाद कभी भी किस्त ट्रांसफर हो सकती है। पीएम मोदी के विदेशी दौरे से लौटने के बाद किस्त जारी करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है। फिलहाल आधिकारिक तारीख का इंतजार है।