Kishanpur Turki Nala Bridge: छह महीने में PWD नहीं बना पाया एक पुल, दो जिलों को जोड़ता है; अब आंदोलन की तैयारी

Kishanpur Turki Nala, टूटे पुल से निकलते लोग, Source; Batkahi

बतकही/फतेहपुर; उत्तर प्रदेश (UP News) के फतेहपुर (Fatehpur News) में लोक निर्माण विभाग एक पुल (Kishanpur Turki Nala) को छह महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी नहीं बना पाया। इसका कार्य अधूरा है। बारिश के पहले कार्य पूरा ना होता देख क्षेत्रीय निवासियों में विभाग के प्रति आक्रोश है। लोगों ने डीएम को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द इसका काम पूरा करवाने की मांग की है।

मामला खागा तहसील (Khaga Tehsil News) क्षेत्र के किशनपुर कस्बा (Kishanpur News) का है। यहां तुर्की नाला का पुल (Kishanpur Turki Nala News) करीब आठ महीने पहले टूट गया था। यह पुलिस किशनपुर को दादों (बांदा) से जोड़ता है। पुल टूटने के बाद लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) सक्रिय हुआ। पुल को बनाने का शुरू किया गया। लेकिन, छह महीने से ज्यादा बीत जाने के बाद भी इसका निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा सका। इससे क्षेत्रीय लोगों में विभाग के आक्रोश है।

यह भी पढ़ेंः- Lake In Fatehpur: पांच करोड़ से संवारी गई झील, उड़ रही धूल… हरियाली भी नष्ट; पानी को तरस रहे पशु-पक्षी

इन लोगों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

क्षेत्र के ही महोली डेरा मजरे महावतपुर असहट गांव निवासी जमुना प्रसाद और श्यामलाल, जालंधरपुर गुरुवल निवासी रमेश निषाद और विक्रम निषाद, किशनपुर निवासी मैकूलाल और छेद्दू मौर्या ने डीएम को ज्ञापन दिया। साथ ही जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की। जल्द पुल का निर्माण पूरा करवाने की मांग की।

समय और जोखिम दोनों बढ़ जाता है

शिकायतकर्ता जमुना प्रसाद ने बताया कि पुलिस टूटने से आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुल के बगल से वैकल्पिक रास्ता बनाया गया है। लेकिन, वह खतरे से खाली नहीं है। साथ ही उससे भारी वाहन नहीं आ-जा सकते। इससे क्षेत्र में कोई भी सामान लाने में काफी घूमकर आना पड़ता है। इससे समय और जोखिम दोनों बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ेंः- Fatehpur Road Construction: पीएम ग्राम सड़क योजना से चमकेंगी फतेहपुर की सात सड़कें, 12 करोड़ रुपये होंगे खर्च

जल्द काम पूरा न होने पर आंदोलन की चेतावनी

रमेश निषाद ने बताया कि लोक निर्माण मंत्री ने इसका उद्घाटन किया था। उन्होंने जल्द ही काम पूरा करने का वादा किया था। लेकिन, विभाग की सुस्ती से अभी तक इसका काम पूरा नहीं हो सका है। जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा से इस पुल के निर्माण में और भी देरी हो रही है। यदि बारिश से पहले यह कंप्लीट नहीं हुआ तो लोगों को पहले से अधिक परेशानी उठानी पड़ेगी। लोगों ने जल्द काम पूरा न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।