बतकही/फतेहपुर; भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan Tension) के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए यूपी (UP News) के फतेहपुर से जम्मू-कश्मीर जाने वाले यात्री अपनी टिकटें निरस्त करा रहे हैं। इससे फतेहपुर रेलवे स्टेशन (Fatehpur Railway Station) से जम्मू जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी गिरावट देखने को मिल रही है। जिले में हर दिन लगभग 10 यात्री अपनी टिकट रद्द करा रहे हैं। अब तक 100 से अधिक टिकट निरस्त किए जा चुके हैं।
फतेहपुर रेलवे स्टेशन से जम्मू कश्मीर (jammu Railway Station) जाने के लिए चार प्रमुख ट्रेनों का अप व डाउन ठहराव है। इनमें प्रयागराज-उधमपुर एक्सप्रेस, संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस, जम्मू मेल और टाटा-जम्मू तवी एक्सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों से हर रोज करीब 300-400 यात्री यात्रा करते हैं। ये यात्री पंजाब, चंडीगढ़, जम्मू और माता वैष्णो देवी के लिए यात्रा करते हैं।
ट्रेन में जम्मू तक जाने वाला कोई यात्री नहीं चढ़ा
अब 6 मई से पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ा हुआ है। 8 मई को जम्मू में ब्लैक आउट हुआ। इसके बाद से जम्मू जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में अचानक कमी देखने को मिल रही है। यह ट्रेनें निर्धारित समय पर जम्मू की ओर रवाना तो हो रही हैं। लेकिन, इनमें जम्मू तक जाने वाला कोई यात्री नहीं चढ़ा। ट्रेन में जो यात्री चढ़े उन्होंने दिल्ली और चंडीगढ़ तक जाने की बात कही।
यह भी पढ़ेंः- Fatehpur MGNREGA News: 594 ग्राम पंचायतों के विकास पर ब्रेक, मनरेगा को नहीं मिल रहे मजदूर; पढ़ें कारण
पाकिस्तान से तनाव बढ़ने से यात्रा टाल दी
लोधीगंज निवासी शिव कुमार ने बताया कि माता वैष्णो देवी जाने के लिए जम्मू मेल में टिकट बुक कराई थी। 12 मई को टिकट कंफर्म हो गया था। हम लोगों ने तैयारियां भी कर ली थी। अब पाकिस्तान के साथ तनाव (India-Pakistan Tension News) बढ़ने से हमने यात्रा टाल दी है। अपनी टिकट रद्द करा दी है। अब जम्मू में स्थिति ठीक होने के बाद माता के दर्शन को जाएंगे।
हालात ठीक होने पर जम्मू-कश्मीर घूम लेंगे
इसके अलावा शहर के गढ़ीवा निवासी जगदीश सिंह ने बताया कि वह परिवार के साथ गर्मी की छुट्टियों में जम्मू-कश्मीर घूमने जाना चाहते थे। 15 मई को हमारी टिकट भी कंफर्म थी। लेकिन, वहां मौजूदा हालात देखते हुए हमने टिकट रद्द करा दी है। जम्मू कश्मीर हमारे देश का अभिन्न हिस्सा है। हालात ठीक होने पर हम फिर कभी घूमने चले जाएंगे।
आरपीएफ एवं जीआरपी चप्पे-चप्पे पर नजर
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के पूछताछ केंद्र में कंट्रोल रूम शुरू किया गया है। सुरक्षा के लिए आरपीएफ एवं जीआरपी चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए है। संदिग्ध यात्रियों की तलाशी ली गई। इसके साथ ही स्टेशन पर रखे सामान की भी जांच की गई।
यह भी पढ़ेंः- Muradipur Railway Overbridge: इस महीने से शुरू हो जाएगा मुरादीपुर रेलवे ओवरब्रिज, बचेगा 20 किमी का चक्कर
हर संदिग्ध यात्री पर सुरक्षा बलों की नजर
वाणिज्य निरीक्षक महेंद्र गुप्ता ने बताया कि रेलवे स्टेशन में हर संदिग्ध यात्री पर नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही जिले के प्रत्येक स्टेशन पर जांच भी की जा रही है। इस दौरान यात्रियों की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर रखी जा रही नजर
स्टेशन अधीक्षक मणि शंकर मिश्रा ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए दिन-रात स्टेशनों का दौरा किया जा रहा है। ट्रैक में कोई कमी न हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। स्टेशन आने जाने वाले हर व्यक्ति पर निगरानी रखी जा रही है।