छोले भटूरे खिलाकर मार डाला: गर्लफ्रेंड की फोटो पर रिहान करता था कमेंट, दोस्तों ने बेरहमी से फाड़ा आमाशय

Friends Killed Teenager

इंस्टाग्राम पर एक महिला मित्र की फोटो पर कमेंट और लाइक करना 17 वर्षीय किशोर रिहान को भारी पड़ गया। गाजियाबाद के लोनी स्थित इलायचीपुर गांव के जंगल में उसके ही तीन दोस्तों ने चाकू और छुरी से ताबड़तोड़ वार कर उसकी बेरहमी से हत्या (Friends Killed Teenager) कर दी। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को कासिम विहार कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है।

इंस्टाग्राम पर कमेंट को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस के मुताबिक, रिहान इंस्टाग्राम पर महिला मित्र की फोटो और वीडियो पर कमेंट व लाइक करता था। इसी बात को लेकर उसके दोस्तों वसीम, साहिल उर्फ टूल्ली और रिहान उर्फ पंडित से उसका झगड़ा हो गया था। पहले दोनों पक्षों में मारपीट हुई, फिर समझौता भी हुआ, लेकिन रिहान सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहा, जिससे नाराज़ होकर तीनों ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली।

छोले-भटूरे खिलाने के बहाने जंगल ले जाकर हत्या

मंगलवार शाम को तीनों दोस्तों ने रिहान को घूमने के बहाने बुलाया और इलायचीपुर गांव के जंगल में ले जाकर छोले-भटूरे खिलाए। इसके बाद साहिल ने रिहान को पीछे से पकड़ लिया और वसीम व रिहान उर्फ पंडित ने चाकू व छुरी से उस पर कई वार किए। गंभीर रूप से घायल रिहान की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः- यूपी पंचायत चुनाव 2026: इस तारीख से शुरू होगा वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का काम, जानें पात्रता एवं शर्तें

मृतक के शरीर पर मिले कई चाकू के निशान

एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि रिहान का शव इलायचीपुर गांव के जंगल में मिला, जिसके शरीर पर चाकू के कई निशान थे। परिजनों ने ट्रॉनिका सिटी थाने में तीनों दोस्तों के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने मामले की छानबीन के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से दो चाकू भी बरामद किए।

यह भी पढ़ेंः- PM Kisan Yojana 20vi Kist: इस तारीख को आ सकती किसान योजना की 20वीं किस्त; जानें ताजा अपडेट और तारीख

पिता सऊदी में मैकेनिक, परिवार में पसरा मातम

मृतक रिहान के पिता सगीर सऊदी अरब में कार मैकेनिक हैं। रिहान परिवार में सबसे बड़ा बेटा था और एसी मैकेनिक का कोर्स कर रहा था। उसके पिता बेटे की मौत की खबर सुनकर सऊदी से भारत लौटे और बेटे का शव देखकर बेसुध हो गए। परिजनों ने प्रशासन से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।