बतकही/फतेहपुर; उत्तर प्रदेश (UP News) के फतेहपुर (Fatehpur News) में सात मुख्य ग्रामीण सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत (Fatehpur Road Construction) होगी। इनका निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से होगा। इसके लिए शासन की ओर से करीब 12 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी गई है। जल्द ही इन सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत काम शुरू होगा। सड़कें बन जाने से लोगों को गड्ढायुक्त और जर्जर सड़कों से निजात मिलेगी। इससे लोगों का सफर आसान होगा।
जिले के कई इलाकों की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। इन मार्गों पर हो चुके गड्ढे और उड़ती धूल से राहगीरों की काफी परेशानी उठानी पड़ती है। जर्जर हो चुकी सड़कों के कारण कई हादसे भी हो चुके हैं। इसमें गिरकर लोग चोटिल भी हो चुके हैं। इलाके के लोग लंबे समय से सड़क निर्माण (Fatehpur Road Construction News) की मांग कर रहे थे।
यह भी पढ़ेंः- Fatehpur Madarsa Action: फतेहपुर में अवैध मदरसे पर चला बुलडोजर, पल भर में ढहा दी गई बिल्डिंग; पढ़ें सब कुछ
फतेहपुर में सात सड़कों के निर्माण या मरम्मत को मंजूरी
Approval for construction or repair of seven roads in Fatehpur
यही नहीं कई बार लोग अधिकारियों से मिलकर शिकायत भी कर चुके हैं। लोगों की लगातार मांग के बाद इन सड़कों के निर्माण या मरम्मत की मंजूरी मिल चुकी है। इससे लोगों में खुशी है। इसके लिए बजट की स्वीकृति भी मिल गई है। आइए जानते हैं जिन इलाकों की सड़कों के निर्माण या मरम्मत को मंजूरी मिली है।
फतेहपुर में किन सड़कों का निर्माण या मरम्मत की जाएगी
Which roads will be constructed or repaired in Fatehpur
- रोड – दूरी – बजट
- थरियांव-असोथर रोड से सूबेदार का पुरवा – 2.350 किमी – 62 लाख 86 हजार रुपये
- फतेहपुर-अदामपुर – 10 किमी – 2 करोड़ 89 लाख रुपये
- अल्लीपुर से हसनापुर पार्क तक – 5.25 किमी – 1 करोड़ 20 लाख रुपये
- साकूराबाद-देवमई-औंग मार्ग – 19.68 किमी – 5 करोड़ 19 लाख
- जाफरगंज घाट – 6.100 किमी – 1 करोड़ 18 लाख
- केशवरायपुर-केवमई मार्ग – 6.80 किमी – एक करोड़ 43 लाख रुपये
- राघवपुर वाया अफजलपुर – 2.80 किमी – 78 लाख रुपये
- इसके अलावा हथगाम और थरियांव रोड भी शामिल है।
यह भी पढ़ेंः- 8th Pay Commission: 2.86 लगा फिटमेंट फैक्टर… तो केंद्रीय कर्मियों की सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी, समझें गणित
”एक्सईएन दिवाकर ने एक अखबार से बातचीत में बताया कि सड़कों का बांड भरा जा रहा है। जल्द ही इन सड़कों पर काम भी शुरू हो जाएगा।”