Fatehpur News: मनीष ने रक्तदान करके बचाई विधवा की जान, सड़क हादसे में बुरी तरह हो गई थी घायल

Fatehpur News: मनीष ने रक्तदान करके बचाई विधवा की जान (Source; Batkahi)

बतकही/फतेहपुर; उत्तर प्रदेश (UP News) के फतेहपुर (Fatehpur News) में 26 वर्ष की आयु में युवक ने सातवीं बार रक्तदान करके महिला की जान बचाई। पीड़ित महिला सड़क हादसे में घायल हो गई थी। उसका काफी खून बह चुका था। डॉक्टर ने खून चढ़ाने की बात कही। ये बात मनीष कुमार को पता चली तो उन्होंने खून देकर उसकी जान बचाई।

दरअसल, तीन दिन पहले कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर थरियांव थाना (Thariyaon Thana News) क्षेत्र के भारतपुर मोड़ के पास सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार ने भारतपुर (Bharatpur Village News) निवासी विधवा बुजुर्ग महिला कलावती को टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपी चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों की मदद से उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया।

खून की कमी से ऑपरेशन संभव नहीं था
Fatehpur News Live

अस्पताल में जांच के बाद पता चला कि महिला का पैर दो जगह से टूट गया था। जिला अस्पताल (Fatehpur News Today)  में उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने पैर का ऑपरेशन करने की बात कही। लेकिन, खून की कमी होने की वजह से ऑपरेशन संभव नहीं था। यह बात भारतपुर के ही मनीष कुमार को पता चली, तो वह महिला को खून देने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गए।

यह भी पढ़ेंः- Trains Route Change Update: अब आगरा फोर्ट स्टेशन पर नहीं रुकेंगी प्रयागराज जंक्शन जानें वाली ये ट्रेनें, इस स्टेशन से मिलेंगी; पढ़ें अपडेट

हादसे में दो जगह से पैर टूट गए
Fatehpur News Update

उन्होंने रक्तदान करके महिला की जान बचाई। घायल महिला के बेटे महेश ने बताया कि 27 मई को सड़क पार करते समय बोलेरो ने मां को टक्कर मार दी थी। इसमें मां घायल हो गई थी। दो जगह से पैर टूट गए। जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। खून की कमी होने से पैर का ऑपरेशन नहीं हो रहा था।

यह भी पढ़ेंः- COVID-19 News Today: फिर डराने लगा कोरोना, लखनऊ में एक और केस मिला; सावधान रहें… सतर्कता बरतें; पढ़ें हर अपडेट

सातवीं बार किया रक्तदान
Fatehpur News Today

डॉक्टर ने बताया कि हम खून देने की स्थिति में है। यह बात पत्रकार मनीष कुमार को पता चली तो उन्होंने मां को खून दिया। इसके बाद मां का ऑपरेशन हो सका। मनीष ने बताया कि उनकी आयु 26 वर्ष की है। उन्होंने सातवीं बार रक्तदान किया है।

https://x.com/journobhupendra/status/1928879017572155805