Fatehpur Madarsa Action: फतेहपुर में अवैध मदरसे पर चला बुलडोजर, पल भर में ढहा दी गई बिल्डिंग; पढ़ें सब कुछ

Fatehpur Madarsa Action, Source-Batkahi

बतकही/फतेहपुर; उत्तर प्रदेश (UP News) के फतेहपुर (Fatehpur News) में गुरुवार को एक बार फिर सरकारी जमीन पर बने अवैध मदरसे पर बुलडोजर (Fatehpur Madarsa Action) गरजा। खागा एसडीएम के आदेश पर पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। बुलडोजर से अवैध मदरसे का हिस्सा ढहा दिया। इस दौरान देखने वाले लोगों की भीड़ लगी रही।

मामला हथगाम थाना (Hathgam Thana News) क्षेत्र के हथगाम कस्बे का है। यहां तालाब की जमीन पर करीब 24 साल से मदरसा संचालित था। यह मदरसा हसरत मुहानी मुस्लिम विद्यालय के नाम से संचालित था। मदरसे में बुलडोजर की कार्रवाई कस्बे में चर्चा का विषय बनी रही। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

यह भी पढ़ेंः- 8th Pay Commission: 2.86 लगा फिटमेंट फैक्टर… तो केंद्रीय कर्मियों की सैलरी में होगी बंपर बढ़ोतरी, समझें गणित

तालाब की जमीन पर बना था मदरसा
Fatehpur Madarsa Action News

हालांकि इसका पूरा हिस्सा तालाब में नहीं था। इसीलिए कार्रवाई के दौरान सिर्फ वही हिस्सा गिराया गया, जो तालाब की जमीन पर बना था। मदरसा गिराने में जो भी खर्च आएगा, प्रशासन उसे मदरसा संचालक से ही वसूल करेगा। इससे पहले भी मदरसे पर बुलडोजर कार्रवाई हो चुकी है। आज बचा हुआ हिस्सा भी ढहा दिया गया।

यह भी पढ़ेंः- RTE Act: फतेहपुर में शिक्षा से वंचित 4886 दिव्यांग बच्चे, 476 की जगह सिर्फ 45 शिक्षक नियुक्त; अब आया हाईकोर्ट का आदेश