उत्तर प्रदेश (UP News) के फतेहपुर (Fatehpur News) में बुधवार को एक आशा बहू की लाश (Fatehpur Crime News) जंगल में पड़ी मिली। लोगों ने देखा तो गांव में जानकारी दी। खबर फैली तो मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
घटना खागा कोतवाली (Khaga Kotwali News) क्षेत्र के सुजरही के पास की है। यहां जंगल में महिला की लाश पड़ी थी। उधर से गुजर रहे लोगों ने देखा तो मौके पर भीड़ लग गई। उसकी पहचान हरदो सीएचसी (Hardo CHC News) में तैनात आशा बहू प्रीती पासवान के रूप में हुई। खबर मिली तो घरवाले भी रोते बिलखते पहुंच गए।
यह भी पढ़ेंः- Lake In Fatehpur: पांच करोड़ से संवारी गई झील, उड़ रही धूल… हरियाली भी नष्ट; पानी को तरस रहे पशु-पक्षी
पेड़ के नीचे पड़ा मिला पर्स और सामान
उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके साक्ष्य जुटाए। जांच में महिला के गले पर चोट के निशान (Fatehpur Crime News Today) मिले हैं। इससे गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। मृतका का पर्स और सामान पास में ही पेड़ के नीचे पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ेंः- Fatehpur Road Construction: पीएम ग्राम सड़क योजना से चमकेंगी फतेहपुर की सात सड़कें, 12 करोड़ रुपये होंगे खर्च