यूपी पंचायत चुनाव 2026 (UP Panchayat Election 2026) को लेकर लोगों के मन में संशय बना हुआ है, कि आखिर चुनाव समय पर होंगे या फिर देर होगी। पंचायत चुनाव खासकर प्रधान पद के लिए लोग दिन-रात एक करके तैयारी में जुटे हैं। अब बहुत कम समय बचा है जब चुनाव का समय और प्रक्रिया घोषित कर दी जानी चाहिए। यूपी पंचायत चुनाव लेट होंगे या नहीं? इस आर्टिकल में हम आपको सब कुछ बताएंगे।
दरअसल, पंचायतीराज मंत्री ओपी राजभर दो दिन पहले अयोध्या दौरे पर थे। वहां पर पत्रकारों ने उनसे एसआईआर में नाम कटने और जोड़ने के संबंध में सवाल पूछे। मंत्री ने इन सभी सवालों के जवाब दिए। इसी बीच एक पत्रकार ने उनसे यूपी पंचायत चुनाव को लेकर सवाल पूछा। यह सवाल था कि यूपी पंचायत चुनाव 2026 कब होंगे?
ओपी राजभर पंचायत चुनाव बयान
OP Rajbhar Statement on Panchayat Election
इसके जवाब में मंत्री ओपी राजभर ने साफ शब्दों में कहा कि यूपी पंचायत इलेक्शन 2026 अपने समय पर होंगे। उनमें कोई देरी नहीं होगी। मंत्री के बयान से साफ है कि सरकार पंचायत चुनाव में देरी करने के मूड में नहीं है। एसआईआर की प्रक्रिया जैसे ही खत्म होगी, यूपी पंचायत चुनाव 2026 को लेकर कोई न कोई आदेश जरूर आ जाएगा।
सोशल मीडिया और इंटरनेट पर इस बारे में भ्रम भी फैलाया जा रहा है। कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव समय पर कराए जाएंगे। हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है। सिर्फ बयान सामने आ रहे हैं। इसलिए किसी भी तरह के भ्रम में ना आएं।
पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट 2026
Panchayat Election Voter List 2026
यूपी पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू होते ही पहली बड़ी गतिविधि है ‘मतदाता सूची’/’Voter List’ का पुनरीक्षण यानी SIR (Special Intensive Revision)। राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट संशोधन पर जोर दिया है। अंतिम सूची फरवरी 2026 में जारी होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ेंः- यूपी पंचायत चुनाव 2026: प्रत्याशी पर FIR दर्ज होने के बाद चुनाव लड़ सकता है या नहीं? जानें क्या कहता है कानून?
यूपी पंचायत चुनाव तारीख
UP Panchayat Election 2026 Date
पंचायती राज विभाग का कहना है कि लिस्ट रिवीजन के बाद जल्द ही चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा। चुनाव मार्च-अप्रैल से लेकर मई-जून 2026 के बीच होने की संभावना है।
यूपी पंचायत चुनाव 2026 प्रक्रिया कब शुरू होगी?
मतदाता सूची का पुनरीक्षण (SIR)
SIR Process UP Panchayat Election
फरवरी 2026 तक फाइनल वोटर लिस्ट जारी होने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः- यूपी पंचायत चुनाव आरक्षण 2026: कब आएगी लिस्ट और कैसे देखें? महिलाओं के लिए 33% सीटें आरक्षित
आरक्षण और सीट निर्धारण:
फाइनल लिस्ट के बाद राज्य निर्वाचन आयोग, पंचायत विभाग के साथ मिलकर हर पंचायत स्तर यानी ग्राम पंचायत, ब्लॉक और जिला पंचायत के लिए आरक्षण सूची तैयार करेगा।
पंचायत चुनाव कार्यक्रम घोषणा
UP Panchayat Election Schedule
मतदाता सूची व सीट आरक्षण के बाद चुनाव कार्यक्रम (Election Schedule) सार्वजनिक किया जाएगा। इसके बाद इसका प्रचार, नामांकन व मतदान की तारीखें घोषित होंगी।
यह भी पढ़ेंः- UP Panchayat Election 2026: पंचायत प्रत्याशी कैसे बनें? जानें योग्यता, दस्तावेज…फीस और पूरी प्रक्रिया
मतदान कब होंगे?
Panchayat polls schedule
सरकारी तैयारियों और उपलब्ध रिपोर्ट्स के अनुसार, वोटर लिस्ट फाइनल होने के बाद अप्रैल से मई-जून 2026 के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव यानी ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान कराए जा सकते हैं।
यहां देखें वीडियो-
https://www.facebook.com/share/v/18KBF9TfEV/



