Fatehpur Medical College: रात को कमरे में बुलाते हैं सीनियर्स और फिर…, जूनियर्स ने बयां की दहशत की वो कहानी

Fatehpur Medical College, Source; Batkahi

यूपी (UP News) के फतेहपुर (Fatehpur News) में अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह मेडिकल कॉलेज (Fatehpur Medical College) सुर्खियों में है। जूनियर बैच के छात्रों ने सीनियर्स पर रैगिंग के नाम पर बेल्ट से पिटाई करने का बड़ा आरोप लगाया है। पीड़ित छात्रों ने अपनी शिकायत स्वास्थ्य एवं शिक्षा निदेशक को भी भेजी है।

‘पहले हंसी-मजाक, अब कमरे में बुलाकर पिटाई’

जूनियर्स का कहना है कि शुरुआत में सब कुछ सामान्य रैगिंग जैसा था। लेकिन, धीरे–धीरे सीनियर छात्रों ने उन्हें रात में अपने कमरों में बुलाना शुरू कर दिया। आरोप है कि वहां बेल्ट से मारा जाता है। विरोध करने पर धमकाया भी जाता है।

छात्रों ने शिकायत में यह भी कहा कि जब पिटाई होती है, तब एंटी रैगिंग कमेटी के कुछ सदस्य सोए रहते हैं। इससे उनकी सुरक्षा का कोई भरोसा नहीं रह जाता।

यह भी पढ़ेंः- यूपी पंचायत चुनाव 2026: बिछने लगी बिसातें, प्रधानों पर बरसने लगी शिकायतें; यहां 27 ग्राम पंचायतों की जांच जारी

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला

बताया जा रहा है कि 2025 बैच के छात्रों ने यह शिकायत की है। आरोप 2024 बैच के सीनियर्स पर हैं। छात्रों ने अपनी पहचान उजागर न करने की मांग की है। क्योंकि, उन्हें डर है कि सीनियर्स उन पर और दबाव बना सकते हैं।

रात करीब 9 बजे के बाद हॉस्टल के कमरों में बंद कर पीटने की बात भी शिकायत में कही गई है। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कॉलेज प्रशासन हरकत में आया है।

यह भी पढ़ेंः- Fatehpur Crime News: झांसा…प्रेम जाल से जिस्म तक, सपा नेता के भाई ने युवती को बनाया हवस का शिकार; अब गया जेल

… तो इसलिए कार्रवाई करना मुश्किल

प्राचार्य डॉ. राजेश मौर्य ने बताया कि 2024 बैच के छात्रों से पूछताछ की गई है। लेकिन, किसी ने भी कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। शिकायत में शिकायतकर्ता का नाम भी नहीं है। इससे कार्रवाई करना मुश्किल है। एंटी रैगिंग कमेटी को सख्त निगरानी के आदेश दे दिए गए हैं। कैंपस में एंटी रैगिंग बोर्ड, बैनर और होर्डिंग लगाए जा रहे हैं।