UP Weather Update: ठंड की दस्तक, घने कोहरे का अलर्ट… तो कई जिलों में दृश्यता शून्य; जानें पूर्वानुमान

UP Weather Update; Source; Social Media

उत्तर प्रदेश में सर्दी ने दस्तक देना शुरू कर दी है। उत्तरी–पश्चिमी पछुआ हवाएं सक्रिय होते ही तापमान (UP Weather Update) तेजी से नीचे आने लगा है। सुबह के वक्त पश्चिमी तराई से लेकर प्रदेश के कई इलाकों में घने से मध्यम कोहरे की चादर बिछी दिखाई दे रही है।

मौसम विभाग ने सोमवार के लिए सहारनपुर से बरेली तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में तड़के हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ेंः- यूपी पंचायत चुनाव 2026: बिछने लगी बिसातें, प्रधानों पर बरसने लगी शिकायतें; यहां 27 ग्राम पंचायतों की जांच जारी

रविवार की सुबह बरेली में हालात इतने खराब रहे कि दृश्यता शून्य दर्ज की गई। मुरादाबाद में दृश्यता 50 मीटर और कानपुर में 100 मीटर तक सीमित रही। विभाग के अनुसार, दिन में धूप निकलने के बाद भी हल्की धुंध का असर बना रहेगा।

ठंड बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि किसी बड़े मौसम तंत्र के सक्रिय न होने के बावजूद हवाओं की दिशा बदलने से ठंड बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। अगले तीन से चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 2–3 डिग्री सेल्सियस (UP Weather Update) की गिरावट की पूरी संभावना है। बढ़ती ठंड का असर जनजीवन पर और गहराने वाला है।

यह भी पढ़ेंः- यूपी पंचायत चुनाव 2026: जिलों की ढिलाई से लटकी चुनावी प्रक्रिया, बढ़ाई गई तिथि? जानें नया शेड्यूल