यूपी पंचायत चुनाव 2026 (UP Panchayat 2026) को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए विशेष अभियान की घोषणा की है। यह अभियान 14 अगस्त 2025 से 29 सितंबर 2025 तक चलेगा। इसमें बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) घर-घर जाकर नए मतदाताओं को जोड़ने और पुराने मतदाताओं की जानकारी को सत्यापित करने का कार्य करेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रति 800 मतदाताओं पर एक बीएलओ की तैनाती की है। यह अभियान स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले शुरू होकर डेढ़ महीने तक चलेगा। इस दौरान बीएलओ पात्र नागरिकों को जागरूक करेंगे और मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया को आसान बनाएंगे।
मतदाता बनने के लिए ये है पात्रता
2025 के पंचायत चुनाव अप्रैल-मई में प्रस्तावित हैं। इनमें प्रदेश की 57,694 ग्राम पंचायतों, 826 क्षेत्र पंचायतों और 75 जिला पंचायतों के लिए मतदान कराया जाएगा। 1 जनवरी 2025 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो जाएगी, वे नए मतदाता के रूप में इस चुनाव में भाग ले सकेंगे।
यह भी पढ़ेंः- PM Kisan 20th Kist 2025: ये तीन काम नहीं किए पूरे तो अटक सकती है 20वीं किस्त, पढ़ें जरूरी अपडेट
पात्र नागरिक मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे
राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्याधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा के अनुसार, ‘बीएलओ द्वारा चलाया जाने वाला यह अभियान मतदाता जागरुकता और समावेशी मतदान सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा प्रयास है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे।’
यह भी पढ़ेंः- उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2026: ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन पूरा, इस महीने में शुरू हो सकती है आरक्षण प्रक्रिया
इसकी पुष्टि घर-घर जाकर बीएलओ करेंगे
इस अभियान के दौरान नागरिक ऑनलाइन माध्यम से भी मतदाता बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसकी पुष्टि घर-घर जाकर बीएलओ करेंगे।
यह भी पढ़ेंः- Ayushman Card Free Treatment: आयुष्मान कार्ड से कितनी बार हो सकता है फ्री इलाज? जानें पूरी डिटेल