UP Industrial Push: योगी सरकार के इस फैसले से यूपी में रोजगार की लगेगी झड़ी, 190 करोड़ का पैकेज मंजूर

UP Industrial Push, CM Yogi Adityanath (Source; @myogiadityanath-X Account)

उत्तर प्रदेश सरकार ने इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट एंड एम्प्लॉयमेंट प्रमोशन पॉलिसी (Uttar Pradesh Industry Promotion) के तहत चार बड़ी कंपनियों-Samsung India Electronics Pvt Ltd (Noida), Varun Beverages Ltd (Sandila, Hardoi), LG Electronics India Pvt Ltd, और Paswara Papers Ltd (Meerut) को कुल मिलाकर 190 करोड़ का निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन (UP Industrial Push) पैकेज मंजूर किया है।

यूपी निवेश और रोजगार योजना 2025
UP government investment package

यह प्रस्ताव राज्य के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ द्वारा औपचारिक रूप से अनुमोदित किया गया। उनका कहना है कि यह वित्तीय सहायता बड़े पैमाने पर निवेश को आकर्षित करने, उत्पादन क्षमताओं में वृद्धि लाने और राज्य में रोजगार सृजन (UP employment promotion 2025) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दी गई है ।

स्टेकहोल्डर्स और उनका लाभ

सैमसंग को प्रोत्साहन पैकेज
Samsung incentive Uttar Pradesh

Samsung India Electronics Pvt Ltd (Noida): कंपनी को सबसे बड़ा हिस्सा-124.5 करोड़ मंज़ूर हुआ है। नोएडा फैक्ट्री दक्षिण कोरिया की बहुराष्ट्रीय कंपनी की वैश्विक स्मार्टफोन सप्लाई चैन में अहम भूमिका निभाती है। राज्य को भारत का मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग हब (UP Industrial Push) बनाने में सहायक है।

वरुण बेवरेजेज यूपी निवेश
Varun Beverages UP investment

Varun Beverages Ltd (Sandila, Hardoi): यह कंपनी PepsiCo की प्रमुख बॉटलिंग यूनिट संचालित करती है। इसे 42 करोड़ की सहायता दी गई है। इससे पेय पदार्थों के उत्पादन और पूरे उत्तर भारत में वितरण में तेजी आएगी। साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स यूपी निवेश
LG Electronics UP investment

LG Electronics India Pvt Ltd: इस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी को 20.49 करोड़ का प्रोत्साहन मिलेगा। इससे यह उत्तर प्रदेश में अपनी कार्यशील क्षमता और रोजगार सृजन को और विस्तारित कर पाएगा।

पासवारा पेपर्स मेरठ निवेश
Paswara Papers Meerut funding

Paswara Papers Ltd (Meerut): ग्रीन टेक्नोलॉजी एन्हांसमेंट और उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए इस दिग्गज पेपर निर्माता को 2.57 करोड़ अपरिवर्तनीय सहायता दी गई है।

योगी सरकार उद्योग नीति
Yogi Adityanath industrial policy

मंत्री नंद कुमार गुप्ता नंदी ने बताया, “2017 से पहले उद्योग उत्तर प्रदेश छोड़ रहे थे। लेकिन, अब सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य नीति स्थिरता, पारदर्शक शासन एवं अनुकूल निवेश माहौल की वजह से ‘इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन’ बन गया है।”

यह भी पढ़ेंः- ITR Filing 2026: ITR कैसे फाइल करें? जरूरी डॉक्यूमेंट्स और अहम बातें, जानें प्रक्रिया… हर जरूरी बात

इस नीति का प्रमुख उद्देश्य:

  • वैश्विक स्तर पर निवेश आकर्षित करना।
  • उत्पादन और आपूर्ति शृंखलाओं का विस्तार करना।
  • राज्य में बेरोजगारी दर को कम करना।

यूपी में बड़ी कंपनियों को सरकारी सहायता
Incentives for companies in Uttar Pradesh

विश्लेषकों की मानें तो इस तरह का समर्थन आर्थिक गतिविधियों को तेज करने एवं रोजगार के स्थायी मॉडल तैयार करने में सहायक होगा। सरकार के प्रोत्साहन से उपरोक्त कंपनियों की आगंतुक पूंजी केवल उत्पादन को बढ़ावा नहीं देगी, बल्कि स्थानीय साझेदारों एवं आपूर्ति शृंखला को भी गतिशील बनाएगी।

यह भी पढ़ेंः- Panchayat Chunav Matdata Suchi Sanshodhan: पंचायत चुनाव से पहले बड़ा अलर्ट, ऐसे जुड़वाएं वोटर लिस्ट में अपना नाम

यूपी में 190 करोड़ का प्रोत्साहन
UP 190 crore industry boost

यह 190 करोड़ का प्रोत्साहन पैकेज (UP Industrial Push) उत्तर प्रदेश सरकार की उद्योग केंद्रित रणनीति का एक मजबूत संकेत है। Samsung और LG जैसी वैश्विक कंपनियों के साथ-साथ घरेलू खिलाड़ियों को भी समर्थन देकर राज्य, रोजगार व तकनीकी उन्नति के मिश्रित लाभ को साधने की दिशा में अग्रसर है। लंबे समय में इससे राज्य की आर्थिक स्थिरता, निवेश को बढ़ावा तथा आत्मनिर्भर उत्पादन मॉडल को पोषण मिलेगा।

Source:-

  • The Times of India
  • invest.up.gov.in
  • invest.up.gov.in
  • timesofindia.indiatimes.com