अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल गोलगप्पों की तरह बिना सोचे-समझे कर रहे हैं, तो अब सावधान हो जाएं। देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की सहायक कंपनी SBI कार्ड 15 जुलाई 2025 से अपने नियमों में बड़े बदलाव (SBI Credit Card New Rules) करने जा रही है। इन बदलावों का असर सीधे आपके मासिक बिल भुगतान और बीमा लाभों पर पड़ेगा।
अब मिनिमम अमाउंट ड्यू (MAD) में होगा बड़ा बदलाव
SBI Card MAD Change
अभी तक SBI क्रेडिट कार्ड का मिनिमम अमाउंट ड्यू (Minimum Amount Due) कुल बकाया राशि का सिर्फ 2 से 5 फीसदी होता था। इस राशि का भुगतान करने पर उपभोक्ता लेट पेमेंट चार्ज से बच जाते थे। लेकिन अब नए नियम के तहत MAD की गणना में कुल बकाया का 2%, GST का 100%, EMI बैलेंस, फीस, फाइनेंस चार्ज और ओवरलिमिट अमाउंट को भी शामिल किया जाएगा।
इस बदलाव का सीधा असर यह होगा कि आपको हर महीने न्यूनतम भुगतान (MAD) की राशि ज्यादा चुकानी पड़ेगी। हालांकि, यह सुविधा आपको डिफॉल्ट से बचाने के लिए होती है, लेकिन ध्यान रहे कि अगर आप पूरा बिल नहीं चुकाते हैं तो बाकी राशि पर ब्याज जारी रहता है।
यह भी पढ़ेः- UP Panchayat Chunav 2026: पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण पर मंत्री ओपी राजभर का बड़ा बयान, परिसीमन पर कही ये बात
एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर होगा खत्म
SBI Free Insurance Cover End
दूसरा बड़ा बदलाव SBI कार्ड के फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर को लेकर है। SBI कार्ड Elite, Miles Elite और Miles Prime कार्ड धारकों को अब तक 1 करोड़ रुपये तक का फ्री इंश्योरेंस कवर मिलता था, जो कि 15 जुलाई 2025 से बंद कर दिया जाएगा। इसी तरह, Prime और Pulse जैसे कार्ड्स पर मिलने वाला 50 लाख रुपये तक का एयर एक्सीडेंट कवर भी समाप्त कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेः- PM Kisan 20th kist: किसान योजना की 20वीं किस्त आपको मिलेगी या नहीं? कब आएगा पैसा? ऐसे चेक करें स्टेटस
क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए जरूरी सलाह
Credit Card Payment Tips
इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए सभी SBI क्रेडिट कार्ड यूजर्स को सलाह दी जाती है कि वे समय पर और पूरा भुगतान करना शुरू करें। साथ ही, जिन यूजर्स ने ट्रैवल बेनिफिट्स के चलते ये कार्ड लिए थे, वे अब अपने कार्ड बेनिफिट्स की समीक्षा करें और जरूरत पड़ने पर अन्य विकल्पों पर विचार करें।



