ये कैसा पागलपन: 121 मौतों से भी नहीं लिया सबक, साकार हरि के लिए पुलिस से लड़ने को तैयार…बार-बार टेक रहे माथा
उत्तर प्रदेश के हाथरस (hathras tragedy) जिले में दो दिन पहले दर्दनाक घटना घटी। सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलगढ़ी गांव में नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा का सत्संग था। सत्संग के समापन पर भगदड़ मच गई। इसमें 121 लोगों की जान चली गई। जबकि 150 से अधिक लोग घायल हैं। बताया जा रहा है…
