बतकही/लखनऊ; राजधानी लखनऊ में राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के संचालक मंडल की 171वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडियों की कार्यप्रणाली में किसानों के हित को सर्वोपरि रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मंडियों में शबरी कैंटीन (Shabari Canteen In Mandi) स्थापित की जाएगी। मंडी की प्रत्येक गतिविधि इस उद्देश्य के साथ संचालित होनी चाहिए कि किसानों को अधिकतम लाभ मिल सके।
कृषि मंडियों में ‘शबरी कैंटीन’ स्थापित की जाएगी
‘Shabri Canteen’ will be set up in mandi
मुख्यमंत्री ने सभी प्रमुख कृषि मंडियों में ‘शबरी कैंटीन’ स्थापित (Shabari Canteen In Mandi) करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि इन कैंटीनों में सस्ते,स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक भोजन की व्यवस्था सेवा भाव से की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कैंटीन संचालन गैर-सरकारी या स्वयंसेवी संस्थाओं को सौंपा जाए, जबकि भूमि मंडी परिषद द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाए।
लखनऊ में बन रहा एग्रीमॉल
Agrimall Lucknow
सीएम योगी ने जरूरत के अनुसार नई मंडियों के निर्माण के लिए पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल अपनाने की संभावनाएं तलाशने पर जोर दिया। साथ ही लखनऊ के गोमती नगर स्थित विकल्प खंड में निर्माणाधीन एग्रीमॉल का कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें अनावश्यक देरी होने पर संबंधित अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः- PM Kisan 20th kist: किसान योजना की 20वीं किस्त आपको मिलेगी या नहीं? कब आएगा पैसा? ऐसे चेक करें स्टेटस
मैंगो प्रोटेक्टिव बैग्स और इंसेक्ट फ्लाई ट्रैप्स जरूरी
Mango protective bags and insect fly traps are must
फलों की गुणवत्ता और उत्पादकता बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री ने प्री-हार्वेस्ट मैनेजमेंट को अहम बताया। उन्होंने घोषणा की कि आम उत्पादकों को मैंगो प्रोटेक्टिव बैग्स और इंसेक्ट फ्लाई ट्रैप्स जैसी जरूरी सामग्री निःशुल्क प्रदान की जाएगी। इससे किसानों को कीटों से फसलों की सुरक्षा में मदद मिलेगी और आम की गुणवत्ता में सुधार होगा।
मुख्यमंत्री के इन निर्देशों से स्पष्ट है कि राज्य सरकार मंडियों के माध्यम से किसानों को अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ेंः- UP Panchayat Chunav 2026 Aarakshan: आरक्षण की स्थिति साफ, 33% सीटें महिलाओं के लिए; जानें नई व्यवस्था