Fatehpur News: ‘इश्क में रोड़ा बने तो बन जाऊंगी मुस्कान, काटकर फेंक दूंगी…’; पत्नी की धमकी से दहशत में पति

Fatehpur News affair (Source-open ai)

बतकही/फतेहपुर; यूपी (UP News) के फतेहपुर (Fatehpur News) जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रेमी के इश्क में अंधी पत्नी ने पति के टुकड़े करने की दमकी दी है। इससे पति दहशत में है। उसने थाने में शिकायत करके पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

मामला ललौली थाना (laluli thana news) क्षेत्र के दरियापुर गांव (dariyapur village news) का है। गांव निवासी उमेश ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि उसकी पत्नी के क्षेत्र के ही एक युवक से अवैध संबंध हैं। उसका प्रेमी सूरत में नौकरी करता है। उससे मिलने के लिए वह जिद करके उसे भी सूरत लेकर गई।

यह भी पढ़ेंः- Pahalgam Terror Attack: ‘नाम पूछा और मार दी गोली…’, शुभम की पत्नी एशान्या ने बताई आंखों देखी; जानें सब कुछ

प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ा
Fatehpur Crime News

एक दिन कमरे में दोनों रंगरलियां मना रहे थे, इसी समय पति घर आ गया। दोनों को बिस्तर पर रंगे हाथ पकड़ लिया। उसे देखकर प्रेमी वहां से फरार हो गया। वह पत्नी से कुछ पूछता, इससे पहले पत्नी ने ही उसे धमकाया।

काटकर फेंक दूंगी…किसी को पता नहीं चलेगा
Fatepur Latest News

पत्नी बोली कि यदि हमारे प्रेम में बाधा बने तो मेरठ की मुस्कान की तरह मैं भी तुझे काटकर फेंक दूंगी। किसी को पता भी नहीं चलेगा। वह गर्भवती है। गर्भ में पल रहा बेटा भी उसका नहीं है। इसके बाद से पति दहशत में है।

यह भी पढ़ेंः- Fatehpur News: बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर घायल… दो गिरफ्तार

पीड़ित पति ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार
Fatehpur Today News

इसके बाद वह अपनी जान बचाकर किसी तरह घर लौट आया। अब पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने अमर उजाला को बताया कि शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Source:- https://epaper.amarujala.com/fatehpur/20250423/06.html?format=img&ed_code=fatehpur