बतकही/फतेहपुर; उत्तर प्रदेश (UP News) के फतेहपुर (Fatehpur News) में मंगलवार को नगर पालिका बोर्ड की बैठक (Fatehpur Nagar Palika Meeting) हुई। बैठक दोपहर करीब 12 बजे के बाद शुरू हुई। रात 1 बजे तक बहस होती रही। बहस का मुख्य बिंदु अलग-अलग वार्डों के लिए आवंटित बजट था। सभासदों ने नगर पालिका पर भेदभाव का आरोप लगाया। हालांकि करीब 12 घंटे चली बैठक के बाद वित्तीय बजट को स्वीकृति मिल गई।
बैठक में सभासदों ने आय-व्यय ब्योरे का अनुमोदन किया। लेकिन, जब बात बजट बंटवारे की आई तो वह आपस में भिड़ गए। सभासद दो खेमों में बंट गए और नोकझोंक शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ी कि बैठक रात करीब 1 बजे तक चलती रही। आधी रात को पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
निर्माण एवं मरम्मत के लिए ईओ एवं चेयरमैन के लगाने पड़ते चक्कर
बैठक (Fatehpur Nagar Palika Meeting News) में सभासद संजय लाला ने कहा कि सभासदों के पास कोई बजट नहीं होता है। ऐसे में छोटे निर्माण एवं मरम्मत के लिए ईओ एवं चेयरमैन के चक्कर लगाने पड़ते हैं। सभासदों को साल में कम से कम 35-35 लाख रुपये के बजट की व्यवस्था की जाए।
यह भी पढ़ेंः- Rana Sanga Controversy: करणी सेना को सांसद रामजीलाल सुमन की दो टूक, गलतफहमी में न रहें… मैं झुकने वाला नहीं
विकसित वार्डों के लिए 20 लाख व पिछड़े वार्डों के लिए 40 लाख का प्रस्ताव
सामने से आए इस प्रस्ताव पर वरिष्ठ सभासद विनय तिवारी ने एक संशोधित प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि जो वार्ड विकसित हैं,उन्हें 20-20 लाख दे दिए जाएं। वहीं पिछड़े वार्डों के लिए 40-40 लाख रुपये का बजट आवंटित किया जाए।
नगर पालिका पर विकास में भेदभाव का आरोप
इस बात पर सभासद एक बार फिर विफर गए। उन्होंने एक स्वर में नगर पालिका पर विकास में भेदभाव का आरोप लगाया। कहा कि मगर पालिका इस तरह का भेदभाव पहले से ही बरत रही है। किसी वार्ड में एक करोड़ का काम कराया गया। तो कहीं तीन करोड़ रुपये के काम हो गए। यह पूरी तरह से गलत है।
यह भी पढ़ेंः- Fatehpur DM News: हाईकोर्ट ने डीएम से पूछा- जो 13 साल पहले मर चुका, मौके पर कैसे मौजूद मिला? छा गया सन्नाटा
बहस के बाद संशोधित प्रस्ताव हुआ पारित
इस तरह यह बहस घंटों तक खिंचती चली गई। अंत में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। इसके बाद मामला शांत हुआ। आखिर में संशोधित प्रस्ताव पारित हो गया। बैठक में पुरानी तहसील के सामने नगर पालिका की निर्मित 17 दुकानों के किराये का भी मामला उठा।
दुकानों के किराये पर विमर्श के लिए कमेटी गठित
इन दुकानों का किराया 61 रुपये महीना ही मिल रही है। सभासदों ने किराया बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। इस पर बोर्ड ने पांच सदस्यीय मूल्यांकन कमेटी गठित की। इसमें सफाई निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, सफाई निरीक्षक चंद्राकर, सभासद संजय लाला, शादाब अहमद, नीरा लोधी को शामिल किया गया। कमेटी की रिपोर्ट पर दुकानों का किराया बढ़ाया जाएगा।
सभासदों को एक हजार रुपये भत्ता
नगर पालिका बोर्ड की बैठक (Fatehpur Nagar Palika Meeting Update) में शामिल होने वाले सभासदों को एक हजार रुपये भत्ता मिलता है। हर महीने चेयरमैन को 15 हजार शिष्टाचार भत्ता देय है। हालांकि चेयरमैन यह भत्ता नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- Summer Special Trains: गर्मी की छुट्टियों का मजा होगा दोगुना, रेलवे चला रहा 32 समर स्पेशल ट्रेनें… पढ़ें रूट चार्ट
जयराम नगर चौराहे पर लगेगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा
नगर पालिका बोर्ड ने जयराम नगर चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा को अधिकृत किया है। क्षत्रिय महासभा अपने खर्चे से प्रतिमा लगवाएगी। यह मांग लंबे समय से हो रही थी। इसे अब मंजूरी मिली है।
मछली एवं मीट मार्केट पर नहीं हो पाया फैसला
नगर पालिका बोर्ड बैठक में शहर के लाला बाजार स्थित फिश एवं मीट मार्केट के किराये का मामला भी उठा। इस मार्केट में नर्सिंग होम संचालित हैं। इसे खाली कराने को लेकर कुछ सभासदों ने प्रस्ताव रखा। लेकिन, खाली कराने को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं हो पाया।
हर महीने बैठक का प्रावधान
ईओ रवींद्र कुमार ने अमर उजाला से बातचीत में बताया कि बोर्ड की बैठक हर महीने कराने का प्रावधान है। लेकिन, विषम परिस्थितियों में तीन महीने में भी कराई जा सकती है। निकाय ऐसा बहुत कम कर पाते हैं। पिछली बैठक में 27 अक्टूबर 2024 को हुई थी। यह बैठक छह महीने बाद हुई है।
बजट में मुख्य कार्य के लिए प्रस्तावित खर्च
- डीजल पेट्रोल खर्च-1,20,24,952
- अलाव एवं प्याऊ-60,99,640
- रैनबसेरा व शेल्टरहोम-64,64,075
- नाला सफाई-1,68,25,247
- मार्ग प्रकाश व्यवस्था-1,00,00,000
- कार्यालय स्टोर का निर्माण-1,00,00,00
- पाइप लाइन का विस्तार-11,02,884
- टैंकर खरीदारी-1,00,00,00