Fatehpur illegal Mining: फतेहपुर में लोकेटरों का जाल, ढाबा संचालक और 11 पर केस दर्ज; संगठित गिरोह की तरह करते काम

Fatehpur illegal Mining; जांच करते अधिकारी, Source; Batkahi

यूपी (UP News) के फतेहपुर (Fatehpur News Today) में अवैध खनन (Fatehpur illegal Mining) गतिविधियों को लेकर फिर हलचल तेज हो गई है। एसटीएफ की हालिया कार्रवाई के बाद खनन निरीक्षक की ओर से पार्थ ढाबा संचालक और 11 लोकेटरों समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा सदर कोतवाली में दर्ज किया गया है।

वाहनों का पीछा कर लोकेशन देने का आरोप

खनन निरीक्षक विपेंद्र कुमार राजभर ने शिकायत में कहा कि रात में चेकिंग के दौरान पाया गया कि कुछ लोकेटर उनकी गाड़ी का पीछा करते हुए खनिज लदे वाहनों को पास कराते हैं। आरोप है कि ये लोग कारों में बैठकर लगातार खनन वाहनों की लोकेशन पास करते रहते हैं।

पहले भी दर्ज हुई थी FIR

11 नवंबर को एसटीएफ ने बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए खनिज अधिकारी देशराज पटेल, एआरटीओ पुष्पांजलि मित्रा, पीटीओ अखिलेश चतुर्वेदी और कई लोकेटरों के खिलाफ केस दर्ज कराया था। इस कार्रवाई के बाद खनिज विभाग और परिवहन विभाग दोनों की जमकर किरकिरी हुई थी।

ढाबा संचालक और तीन जिलों के लोग शामिल

दर्ज FIR में बहुआ के पार्थ ढाबा संचालक देवांश, बेरागढ़ीवा के रामू यादव, रायबरेली के कपिल तिवारी और आठ कार नंबरों के आधार पर उनके मालिकों को आरोपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ेंः- यूपी पंचायत चुनाव 2026: बिछने लगी बिसातें, प्रधानों पर बरसने लगी शिकायतें; यहां 27 ग्राम पंचायतों की जांच जारी

काली और सफेद कारों में घूमकर देते थे लोकेशन

निरीक्षक का दावा है कि कोराई मोड़ से दतौली तक काली कार में ढाबा संचालक देवांश और दूसरी कार में रामू यादव अपने साथियों के साथ उनकी लोकेशन दे रहे थे।

11 नवंबर की रात विद्यार्थी चौराहे पर सफेद स्कॉर्पियो में कपिल तिवारी और अन्य लोग पीछा करते पाए गए। पूछताछ में उन्होंने कहा कि उनकी गाड़ियां खनिज परिवहन में चलती हैं। इसलिए, चेकिंग के समय गाड़ियों को हाथ न लगाया जाए। इसके लिए वह घूमते हैं।

लोकेटरों पर मारपीट और धमकाने के आरोप

बताया गया कि विरोध करने पर लोकेटर बवाल और मारपीट भी करते हैं। ये लोग संगठित गिरोह (Fatehpur News Today) की तरह काम करते हैं। सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाते हैं।

यह भी पढ़ेंः- यूपी पंचायत चुनाव 2026: जिलों की ढिलाई से लटकी चुनावी प्रक्रिया, बढ़ाई गई तिथि? जानें नया शेड्यूल

अज्ञात लोगों को भी FIR में जोड़ा गया

खनन निरीक्षक ने बताया कि जांच में जिनके नाम सामने आए, उनके खिलाफ FIR दर्ज करा दी गई है। कुछ अज्ञात लोगों को भी शामिल किया गया है। इनकी पहचान जांच के दौरान की जाएगी।