UP Rojgar Mission: योगी सरकार की बड़ी सौगात, अब हर साल एक लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार; जानें नई योजना की पूरी डिटेल

उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन,  UP Rojgar Mission (Source; openai)

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के युवाओं को रोजगार के सीधे अवसर दिलाने के लिए एक बड़ी पहल की है। गुरुवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में ‘उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन’  (UP Rojgar Mission) के गठन को मंजूरी दे दी गई। इस मिशन का उद्देश्य राज्य के एक लाख युवाओं को देश में और 30 हजार युवाओं को विदेशों में नौकरी के अवसर दिलाना है।

यूपी रोजगार मिशन 2025
UP Rojgar Yojana 2025

श्रम मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि अब तक सेवायोजन विभाग के माध्यम से रोजगार मेलों या निजी सेवायोजकों के जरिए ही युवाओं को नौकरी मिलती थी। लेकिन, अब सरकार सीधे तौर पर रोजगार देने की दिशा में आगे बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के गठन से देश और विदेश-दोनों स्तरों पर युवाओं को सीधे प्लेसमेंट दिलाना संभव होगा।

भारत और विदेश में नौकरी पाने का मौका
Jobs in India and abroad for UP youth

सरकार अब विदेशों में रोजगार दिलाने के लिए रिक्रूटिंग एजेंट (RA) लाइसेंस स्वयं प्राप्त करेगी। अभी तक इसके लिए राज्य को लाइसेंसधारी एजेंसियों पर निर्भर रहना पड़ता था। इससे कई बार पारदर्शिता और नियंत्रण की समस्या होती थी। लेकिन, अब मिशन के जरिए सरकार खुद लाइसेंस प्राप्त कर प्रत्यक्ष रूप से विदेश में युवाओं को भेज सकेगी।

उत्तर प्रदेश में बेरोजगारों के लिए योजना
Youth employment scheme UP

यह मिशन सोसाइटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम 1860 के तहत पंजीकृत किया जाएगा। इसके संचालन के लिए एक मजबूत प्रशासनिक ढांचा बनाया जाएगा। इसमें शासी परिषद, राज्य संचालन समिति, राज्य कार्यकारिणी समिति, राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई और जिला कार्यकारिणी जैसी संस्थाएं होंगी।

यह भी पढ़ेंः- UP Gram Panchayat Election 2026: प्रधान या बीडीसी प्रत्याशी की उम्र कितनी हो? योग्यता और जरूरी गाइडलाइंस; जानें हर बात

रोजगार मिशन की प्रमुख गतिविधियां:

  • देश और विदेश में रोजगार की मांग का सर्वेक्षण करना।
  • प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की सूची तैयार कर उनसे नियुक्तियों की जानकारी एकत्र करना।
  • युवाओं की स्किल गैप की पहचान कर आवश्यक प्रशिक्षण देना।
  • भाषा प्रशिक्षण और विदेश जाने से पहले आवश्यक प्री-डिपार्चर ओरिएंटेशन।
  • करियर काउंसलिंग, कॉलेज स्तर पर कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन।
  • प्लेसमेंट के बाद उम्मीदवारों के लिए सहायता और फॉलोअप सेवाएं।

यह भी पढ़ेंः- UP Industrial Push: योगी सरकार के इस फैसले से यूपी में रोजगार की लगेगी झड़ी, 190 करोड़ का पैकेज मंजूर

उत्तर प्रदेश सरकार की नई योजना
Overseas placement scheme by UP government

इस पहल से न केवल राज्य में बेरोजगारी कम होगी, बल्कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को वैश्विक अवसरों तक सीधा संपर्क मिलेगा। सरकार की यह रणनीति युवाओं के लिए नए दरवाजे खोलने वाली साबित हो सकती है।

Source:- UP Government Cabinet Meeting Decision